कुरसेला/ सिटी हलचल न्यूज़
आगामी लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी प्रियंवदा, अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी एवं थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने कुरसेला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी प्रियंवदा ने बताया कि विभिन्न छठ घाटों पर सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील छठ घाटों पर बोर्ड तथा बैनर लगाते हुए उक्त स्थल पर छठ पर्व ना मनाने की अपील की जाएगी
इस दौरान अंचलाधिकारी सुश्री अनुपम ने बताया कि खेरिया, तीनघरिया, पत्थर टोला , विभिन्न घाटों के निरीक्षण किया जा रहा है सुरक्षा के दृष्टिकोण को देखते हुए संवेदनशील घाटों को चिन्हित किया जा रहा है। वहीं छठ घाटों पर बैरिकेडिंग तथा अत्यधिक गहराई वाले स्थान पर लाल कपड़े का निशान तथा गोताखोर एवं नाव की व्यवस्था कराई जाएगी।वहीं थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 तथा एसएच 77 के निकट स्थित छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बलों को नियुक्त कर वन वे परिचालन कराया जाएगा।