Top News

लोक कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समन्वय स्थापित करने की जरूरत: राजीव रंजन

कुरसेला /सिटी हलचल न्यूज़

जिला पदाधिकारी कटिहार के निर्देश के आलोक में प्रखंड कार्यालय वेष्म में शुक्रवार को नोडल पदाधिकारी के रूप में उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन देसाई की अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्री देसाई ने बताया कि प्रखंड एवं अंचल स्तर पर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के कार्यान्वन हेतु विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के बीच समन्वय के अभाव में कार्य संपादन में परेशानी आती है


विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने हेतु प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी विभागों के कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए गए।बीडीओ कुमारी प्रियंवदा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभागों द्वारा संचालित विकास कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण किया जाएगा और इस कार्य में अन्य विभागों के प्रखंड स्तर पर पदस्थापित पदाधिकारी द्वारा अपेक्षित सहयोग प्रदान किया

जाएगा।इस अवसर पर बीपीआरओ शांतनु ठाकुर,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरलाल, सीडीपीओ,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज कुमार,जीविका बीपीएम धीरेंद्र कुमार,एमओ कुमार किंचित,कनीय विद्युत अभियंता  पंकज कुमार एवं अन्य विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post