एक शराब तस्कर को 30.795 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार,एक मोबाइल एवं 5100/रू नगद बरामद

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के रुपौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत टीकापट्टी थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गस्ती एवं अवैध शराब की छापामारी हेतु थाना से प्रस्थान किये थे कि छापामारी के क्रम में सूचना मिली कि ग्राम सिमड़ा स्थित नवलेश कुमार पिता-स्वर्गीय नन्द किशोर जायसवाल वार्ड नंबर 06,सिमड़ा थाना-टीकापट्टी जिला पूर्णियाँ बेचने हेतु विदेशी शराब का खेप लाया है। सूचना के सत्यापन एवं कारवाई हेतु वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार ग्राम सिमड़ा स्थित नवलेश कुमार पिता-स्वर्गीय नन्द किशोर जायसवाल वार्ड नंबर 6-सिमड़ा थाना-टीकापट्टी जिला-पूर्णियाँ के घर पर पहुंचे तो पुलिस वाहन को देखते ही एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया


जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से घेरकर पकड़ लिया गया। टीकापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि जब उसके घर कि तलाशी ली गई तो घर से कुल मात्रा 30.795 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। अवैध शराब रखने के आरोप में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments