Top News

कोढ़ा थाना परिसर के आयोजित जनता दरबार में 7 मामले का मौके पर निष्पादन।



कोढ़ा/शंभु कुमार 

प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार को भी भूमि संबंधी मामले में कमी लाने व निष्पादन हेतु कोढ़ा थाना परिसर में जनता दरबार सह परामर्श सभा का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी अंजू कुमारी व कोढ़ा थाना के एएसआई राजू कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। 


इस दौरान शनिवार को प्राप्त कुल आवेदन 2 पुर्व लंबित आवेदन 7 कुल 9  भूमि विवाद से संबंधित फरियादियों की आवेदनों को सुनवाई की गई। सुनवाई उपरांत आपसी सहमति व साक्ष्य के अधार पर 7 मामले का मौके पर ही निष्पादन किया गया।वही साक्ष्य व फरियादी के अनुपस्थित रहने के कारण 7 मामले लंबित रहा । जिसके निष्पादन हेतु अगली आयोजित होने वाली जनता दरबार में फरियादियों को नोटिस भेजकर सूचना दी जाएगी।वही जनता दरबार में राजस्वकर्मी सरोज ठाकुर,पीएलभी मनखुश मिश्रा समेत अन्य फरियादी मौके पर मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post