Top News

कोढ़ा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक अपराधी को,लोडेड देशी कट्टा साथ किया गिरफ्तार



कोढ़ा/शंभु कुमार 


 कोढ़ा  पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने की बड़ी सफलता को अर्जित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्णिया से एक व्यक्ति चोरी की हिरो होण्डा सी.डी. 100 मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोढ़ा की तरफ आ रहा है और उसने अपने कमर में देशी कट्टा छिपा रखा है।



सूचना के बाद, प्रभारी थानाध्यक्ष ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विवेक विक्रम के नेतृत्व में दल बल के साथ मुसापुर चौक पर वाहन जांच शुरू की। जांच के दौरान, एक युवक, कृष्णदेव पासवान, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता उपेन्द्र पासवान, निवासी रमेली गोलाबाड़ी, थाना रौतारा, को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।


पुलिस ने इस संबंध में कोढ़ा थाना में कांड संख्या 271/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें धारा 317 (5) बी.एन.स. और 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।वही मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में वाहन जांच किया जा रहा था वही एक व्यक्ति वाहन जांच के दौरान पुलिस को देखकर बाइक घुमा कर   भागने लगा  भागने के क्रम में पुलिस बल ने उनका पीछा करते हुए उन्हें पुलिस के द्वारा पकड़ा गया जब उनकी तलाशी ली गई  तो  उनके पास से मौजूद एक लोडेड देसी कट्टा पुलिस के द्वारा बरामद की गई। साथ इनकी बाइक से संबंधित कागजात की मांग की गई तो इनके द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया ऐसा प्रतीत होता है कि बाइक चोरी की हो सकती है इसके विषय में जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।वही कोढ़ा पुलिस की इस  इस बड़ी सफलता से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिला है साथ ही कोढ़ा पुलिस की प्रशंसा तमाम जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों के बीच इस तरह की उपलब्धियां का चर्चा विशेष तौर पर देखी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post