मीरगंज/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। रुपौली पूर्णिया स्टेट हाइवे पर स्थित लिबरी कोशी नदी में घना रूप में जलकुंभी अपना जगह बना लिया था । जिससे बढ़ते जलस्तर का निकासी नहीं हो पा रही थी । नेपाल द्वारा बैरेज से पानी रिलीज के बाद जलस्तर लिबरी कोशी नदी तक पहुंचा परंतु जल कुंभी दिवाल बनकर खरा था जो पानी के निकासी को अवरूद्ध कर रहा था जिसके कारण खेदलीचक, बरहकोना, चिकनी, दमैली, चम्पावती के निचले गांव में बाढ़ का पानी फैलने लगा था
जिससे बाढ जेसी स्थिति बनने लगी थी । स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जब समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया तो पता चला जलकुंभी के कारण पानी का बहाव नहीं हो पाता जिसके कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है । जिसके बाद धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार को सूचना दिया गया । प्रशासन द्वारा बिना देर किए लिबरी कोशी में दर्जनों मजदूर एवं जेसीबी के सहयोग से जलकुंभी को काटकर हटाया गया । जिसके बाद जलस्तर धीरे धीरे अपनी दिशा में बहने लगा है
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की अगले 24 घंटे में बाढ़ की स्थिति सामान्य हो जाएगी क्योंकि जलकुंभी के कट जाने से जलस्तर रुकेगा नहीं बल्कि अपनी दिशा में बहेगा । इस मौके पर धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार, अंचलाधिकारी, पूनम मुखिया, उपमुख्य पार्षद जय प्रकाश पासवान, जिला पार्षद सदस्य पुष्कर मिश्रा, पूर्व जिला पार्षद सदस्य राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।



Post a Comment