पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णियाँ जिला के शहरी क्षेत्रों यथा सदर थाना, के० हाट थाना, सहायक खजाँची थाना, मरंगा थाना एवं मधुबनी थाना क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों व क्रियाकलापों की रोकथाम, इन पर पूर्णरूपेण लगाम लगाने एवं इसमें संलिप्त अपराधकर्मियों पर सतत निगरानी रखने हेतु इन क्षेत्रों में पूर्व से कार्यरत चार नाका को टी०ओ०पी० में परिवर्तित किया गया है।तथा हाल ही में सहायक खजांची थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक के समीप अवस्थित तनिष्क ज्वेलरी में घटित डकैती की घटना एवं लाइन बाजार में डॉक्टरों के यहाँ आगन्तुक मरीजों की संख्या व तदनुसार उनकी सुरक्षा को देखते हुए एक अतिरिक्त पाँचवें टी०ओ०पी० के रूप में रेणु उद्यान के सामने फणीश्वर नाथ रेणु टी०ओ०पी० का सृजन किया गया है।
वहीं सभी टीओपी थाना का एरिया बांट दिया गया हैं। जिसमें गुलाबबाग टीओपी के अंतर्गत गुलाबबाग मंडी, हाँसदा रोड, पोलोग्राम, सनौली, गुण्डा चौक, बागेश्वरी स्थान, सरदार टोला, ऐना महल का क्षेत्र आएगा।वही पूर्णियाँ सिटी चौक टी०ओ०पी० के अंतर्गत चिमनी बाजार, बोतल चौक, चाँदनी चौक, पूरण देवी, लाल बाग, जाफरीबाद, कसबा रोड, गुरुद्वारा रोड आएगा। वही भट्टा बाजार में दुकानदारों एवं ग्राहकों की सुरक्षा को लेकरभट्ठा बाजार टी०ओ०पी० थाना की शुरुआत की गई हैं। जिसका क्षेत्र भट्टा बाजार, जिला स्कूल रोड, झंडा चौक, कालीबाड़ी चौक, आर०एन० शाह चौक, लखन चौक, रजनी चौक, चित्रवाणी रोड, खीरू चौक तक होगा। वहीं ततमा टोली एरिया से लगातार अपराधियो की गिरफ्तारी हो रही हैं। अपराधियों के क्राइम की गतिविधियों को देखते हुए सुदिन चौक टीओपी थाना की स्थापना की गई हैं। जिसके अंतर्गत ततमा टोली, सुदीन चौक, लाइन बस्ती, शिव नगर, नेवालाल चौक, बसंत विहार, शक्ति नगर, शिव शक्ति नगर, पंचवटी कॉलोनी, आनन्द कॉलोनी, छठ पोखर आएगा। अब इन क्षेत्रों में अपराधियों पर नकेल कसा जाएगा। इसके अलावे एक और नया टीओपी थाना लाइन बाजार में बनाया गया हैं। जिसका क्षेत्र लाइन बाजार, कुण्डी पुल, सदर हॉस्पीटल (जीएमसीएच), पंचमुखी मंदिर, फोर्ड कंपनी, आस्था मंदिर, जेल चौक, टैक्सी स्टैण्ड, बिहार टॉकिज मोड़, भूतनाथ मंदिर, स्टैण्ड सभी के सड़क के दोनों छोर पर होगा। उल्लेखनीय है कि नव सृजित फणीश्वर नाथ रेणु टी०ओ०पी० का इलाका दोनों थाना क्षेत्रों यथा के० हाट और सहायक खजाँची थाना क्षेत्र के कतिपय इलाकों का आच्छादन करेगा, जिनका उल्लेख उपर्युक्त सारणी में की गई है। शेष अन्य टी०ओ०पी० का इलाका किसी एक विशिष्ट थाना के इलाकों का आच्छादन करेगा ।
प्रत्येक नव सृजित टी०ओ०पी० को पीटीसी और सशस्त्र सिपाही उपलब्ध करा दिए गए हैं। साथ ही, इनमें पुलिस अवर निरीक्षक को टीओपी का प्रभारी बनाया गया हैं।
बॉक्स--------
5 टीओपी थानों के बनाये गए प्रभारी
पु०अ०नि० कुन्दन कुमार को गुलाबबाग टीओपी,
पु०अ०नि० राम लाल भारती को पूर्णियाँ सिटी टीओपी, पु.अ०नि० पुरुषोत्तम कुमार को भट्टा बाजार टीओपी, पु०अ०नि० रंजीत कुमार भारती को सुदिन चौक टीओपी,
पु०अ०नि० शबाना आजमी को फणीश्वर नाथ रेणु टी०ओ०पी० थाना का पर प्रभारी बनाया गया हैं।
पूर्णियाँ एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि सभी नव सृजित टी०ओ०पी० को सरकारी मोबाइल और सिम उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, अन्य थानों व प्राधिकारों से अन्तर्संवाद हेतु वितन्तु सेट और मैनपैक की सुविधाओं से लैस किया जाएगा। टी०ओ०पी० क्षेत्र में आपराधिक घटनाएँ घटित होने पर प्रथम उत्तरदाता के दायित्वों का निर्वहन संबंधित टी०ओ०पी० के द्वारा किया जाएगा। टी०ओ०पी० के प्रभारी पदाधिकारी संबंधित थाना में प्रतिवेदित होने वाले कांडों के अनुसंधानिक कार्यों के निष्पादन हेतु भी प्रतिनियुक्त रहेंगे। सभी टी०ओ०पी० के लिए आवासन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और जल्द ही अन्य संसाधनों को भी मुहैया कराया जाएगा। टी०ओ०पी० सृजित करने का मुख्य उद्देश्य अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी और कारगर नियंत्रण है तथा समाज को भयमुक्त बनाने की दिशा में पूर्णियाँ पुलिस की प्रतिबद्धता है


Post a Comment