डगरूआ वाजिद आलम
आज हाजी जफर मार्केट में जन सुराज के द्वारा संविधान सभा का आगाज किया जिसका अध्यक्षता शाहनवाज आलम के नेतृत्व में किया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी का मतलब है जनता का पार्टी इसमें जनता का भागीदारी एवं हिस्सेदारी होगी। आज हम लोग संविधान सभा में इसलिए उपस्थित हुए है की सरकारे आती जाती है लेकिन हम लोगों जो हिस्सेदारी है उसे पूरा नहीं कर पाते हैं। मौके पर अमीन चेयरमैन ने कहा की ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई पॉलिटिकल पार्टी बनने से पहले पार्टी संविधान के मुख्य बिंदुओं पर जनता से राय ले रही है।
उन्होंने बताया जन सुराज प्रत्येक प्रखंड में संविधान समिति और जनता की बैठक कर रही है तथा लोगों से विचार विमर्श कर रही है जिसमें उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता से लेकर महिलाओं की भागीदारी एवम राइट टू रिकॉल जैसे अहम मुद्दे पर राय ले रही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश की जनता चाहती है की पढ़ा लिखा आदमी ही जन सुराज का उम्मीदवार बने। मौके पर हजारों की जनसंख्या में ग्रामीण एवं जन सुराज के सदस्य मौजूद रहे। अरुण कुमार यादव, हसीब सरपंच, हाजी जफर साहब, कन्हैया सिंह सरपंच, मेराज आलम, सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।