*ईद मिलादुन्नबी को लेकर थाने में की गई शांति समिति की बैठक*




*बायसी/ मनोज कुमार*


बायसी थाने क्षेत्र के सभी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि ने थाने में पहुंचकर ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक में शामिल हुए आपको बता दे की ईद मिलादुन्नबी को लेकर सभी प्रतिनिधियों को थाना अध्यक्ष संजीव कुमार ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति पूर्वक मानने को कहा  किसी तरह का किसी भी जाति को ठेस ना पहुंचने दे सभी आपस में भाई चढ़ा बनाकर रखें और खास कर उन्होंने यह भी कहा कि ईद मिलादुन्नबी को लेकर कोई भी डीजे लेकर हुरदंग ना  मचाए


वहीं सभी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से जगह-जगह पर सुरक्षा देने की बात कही वही मौके पर एस आई सुरेश यादव,जिला परिषद प्रतिनिधि मुख्तार आलम  मुखिया प्रतिनिधि अज्जद रजा, मोहम्मद जफर आलम, मोहम्मद शमसुद्दीन , मोहम्मद गुलामनबी, समाज सेवी शाहनवाज आलम, मुखिया प्रतिनिधि मोहमद पप्पू,अन्य सामिल थे

Post a Comment

Previous Post Next Post