रूपौली पुलिस ने दो अपराधी को एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार भेजा जेल

 



रूपौली/ विकास कुमार झा 


पूर्णिया जिले के रूपौली पुलिस ने गत मंगलवार की रात दरगहा गांव के इरशाद से मोबाइल झपट्टामार कर भागने वाले दो अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।वही बाइक लेकर फरार एक अपराधी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है ।अपराधी की पहचान मोहनपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया गांव के ब्रह्मचारी मंडल और नवटोलिया गांव के रामबिलास कुमार  के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि ब्रह्मचारी मंडल पर मोहनपुर ,मधेपुरा जिले के चौसा थाना और भगलपुर जिले के ढोलब्जा थाना में मोबाइल छिनतई के दर्जन भर मामले दर्ज है ।


ब्रह्मचारी मंडल का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है।पूर्व में भी ब्रह्मचारी मंडल जेल जा चुका है ।बताते चले कि मंगलवार की देर रात एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधी ने दरगाह निवासी मोहम्मद इरशाद के साथ दरगाह लहरौनी रोड में पुलिया के समीप हथियार दिखाकर मोबाइल झपट्टामार कर भाग  रहा था, जिसमें मोहम्मद इरशाद के विरोध करने पर  अपराधी ने गोली चला दिया  । जिसमें  इरशाद बाल-बाल बचे, गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगो ने खदेड़ कर दोनों अपराधी को पकड़ कर जम कर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था ।मौके पर  रूपौली थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि  ग्रामीणों के द्वारा पकड़ के दिये गये  अपराधी ब्रह्मचारी मंडल के कमर से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद की गई वहीं दूसरे अपराधी रामविलास कुमार शर्मा के पास से एक जिंदा कारतूस एवं एक लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद किया गया है, पकड़ाए हुए अपराधी से जब पुछताछ कि गई तो भागे हुए अपराधी को अपना साथी बताते हुए उसकी पहचान  मोहनपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी सुखरू शर्मा के पुत्र विष्णु कुमार  के रूप में बताया ।थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि फिलवक्त दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जारहा है ।फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारही है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post