पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार के द्वारा वैसा प्रखंड के पंचायत भवन मजगामा हाट में आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा म्यूटेशन, परिमार्जन, लगान अद्यतनीकरण एवं आधार सीडिंग के कार्यों के त्वरित एवं लम्बित कार्यों के निष्पादन हेतु सभी प्रखंडों में दिनांक 11.09.2024 को कुल 18 शिविर लगाने का लगाने का निर्देश दिया गया था। सभी शिविरो के सफल आयोजन हेतु संबंधित प्रखंडों के नोडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्ति किया था। जिला पदाधिकारी द्वारा मजगामा पंचायत भवन में आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित राजस्व कर्मियों से शिविर में आ रहे लोगो के समस्याओं के बारे में पृच्छा किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया गया कि आने वाले आम जनता के समस्याओं का यथा सम्भव ऑन द स्पॉट निष्पादन करना सुनिश्चित किया जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा शिविर में संधारित पंजियो का अवलोकन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित राजस्व कर्मियों को बताया गया कि चल रहे सर्वे कार्यों के संबंध में भी लोगो को जागरूक किया जाय तथा आम लोगो को हर तरह से मदद करना सुनिश्चित किया जाए।
वही जिला पदाधिकारी द्वारा इसी क्रम में पंचायत भवन मजगामा का अवलोकन किया गया। जिला पदाधिकारी पूर्णिया के द्वारा इसी दौरान अभियान बसेरा -2 के तहत, बायसी अनुमंडल के सभागार में आयोजित कैंप में कुल - 88 सुयोग श्रेणी के लाभुकों को पर्चा वितरित किया गयाl जिसमे बायसी अंचल के 42, डगरुआ के 09, बैसा के 19 तथा अमौर अंचल के 18 लाभुकों सहित कुल-88 लाभुकों को पर्चा वितरित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिरियो को सभी लाभुकों का नाम जमाबंदी में दर्ज करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मौके पर अपर समाहर्ता पूर्णिया, सहायक समाहर्ता पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी बायसी, भूमि सुधार उप समाहर्ता बायसी, प्रखंड विकास पदाधिकारी बायसी, अंचल अधिकारी बायसी, प्रखंड विकास पदाधिकारी वैसा, अंचल अधिकारी बैसा तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।