पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी दुर्गापूजा, दीपावली, छठ पर्व त्यौहार के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु भाईचारे के रूप में तथा शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने के मद्देनजर पहले से ही तैयारी को लेकर संबंधित वरीय पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन प्रज्ञान सभागार में आयोजित किया। जिसमें संवेदनशील स्थलों और धार्मिक स्थलों मंदिर,मस्जिद पर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया। वहीं पर्व को लेकर रोको टोको अभियान के तहत सघन जांच एवं पैदल गश्ती दल,वाहन द्वारा गश्ती दल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
वहीं बताया गया कि पंडाल निर्माण एवं मूर्ति विसर्जन के लिए व्यवस्थापक एवं संचालक को अनुज्ञप्ति लेना आवश्यक होगा। साथ ही मेले की जिम्मेवारी भी उन्हीं पर होगी।पंडाल व्यवस्थापक एवं मूर्ति विसर्जन संचालको में से वालंटियर के रूप में 20-25 व्यक्तियों का आधार कार्ड, पहचान पत्र,फोटोग्राफ संबंधित थाना में देना अनिवार्य होगा। तथा आने जाने की रूट, द्वार और सीसीटीवी की भी व्यवस्था करनी होगी।डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं छठ घाटों को लेकर अभी से ही तैयारी करने के निर्देश दिये। वहीं मेले में सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी जो हुरदंग करने वाले, फत्तिया कसने वालो, धक्का देने वालो और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखेगी।
0 Comments