फर्जी पे फोन ऐप का उपयोग कर पेट्रोल लेने वाला नटवरलाल धराया



बनमनखी/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया। अगर आप मोबाइल ऐप से रुपए का लेनदेन कर रहे हैं तो सतर्क हो जाइए इन दोनों बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र में फर्जी मोबाइल ऐप से लोगों को चूना लगाने वाला ठग सक्रिय है। कुछ इस प्रकार का हीं मामला जानकी नगर थाना क्षेत्र में उसे वक्त प्रकाश में आया जब मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराकर एक व्यक्ति ने पे फोन ऐप से पेट्रोल पंप को पेमेंट किया पर पेट्रोल पंप के अकाउंट में रुपया क्रेडिट नहीं हुआ। इस पर शक होने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने जब पेट्रोल लेने आए दोनों व्यक्तियों को रूकने को कहा तो एक व्यक्ति नौ दो ग्यारह होने की कोशिश की। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ से एक व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया जब छानबीन की गई तो उक्त व्यक्ति का पे फोन  फर्जी निकला।


इसके बाद पेट्रोल पंप के प्रबंधक ने मामले की सूचना जानकी नगर थाना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्रॉड करने वाले व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया। निश्चल फ्यूल सेंटर  आजाद चौक के प्रबंधक राजा झा ने दो सातिर फ्रॉड के विरुद्ध जानकी नगर थाना में मामला दर्ज कराया है जानकी नगर थाना पुलिस को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि दिनांक 5,9,24 को समय तकरीबन 20-24 बजे एक यामाहा कंपनी की R15 मोटरसाइकिल निबंधन संख्या बीआर 43 एडी 5494 पर दो लड़का आया और 450 रुपए का पेट्रोल मोटरसाइकिल में भरा लिया पैसा मांगने पर पे फोन करने की बात कहा तो उन्हें क्यू आर कोड देकर स्केन करने के लिए कहा गया एक लड़का अपना मोबाइल निकाला और कर कोड को स्कैन किया परंतु पैसा निश्चल पेट्रोल पंप के अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुआ है। इस पर संदेह हुआ तो दोनों लड़कों को रूकने के लिए बोला गया  उसमें से एक लड़का R15 मोटरसाइकिल निबंधन संख्या बीआर 39 5494 लेकर भाग गया और दूसरा लड़का पकड़ा गया भीर का फायदा उठाकर फर्जी तरीके से 20 से 25000 रुपए का पेट्रोल इन्होंने इससे पूर्व ले लिया था इस प्रकार   संयंत्र कर कई महीने से फ्रॉड करते आ रहा था पकड़ाए लड़के के मोबाइल से पता चला कि मोबाइल में पे फोन का फर्जी ऐप डाउनलोड किया गया था जो फर्जी एप से पैसा पेमेंट करने पर पैसा क्रेडिट होने का मैसेज दिखता था परंतु असल में पैसा क्रेडिट नहीं होता था पकराए व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचना दी गई पकड़े व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद मुर्तजा पिता सुकन उर्फ सलीम ग्राम धरारा थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा बताया है पकराए व्यक्ति ने भागने वाले व्यक्ति का नाम प्रिंस कुमार पिता शैलेंद्र चौधरी विनोबा ग्राम ने बताया है पेट्रोल पंप के प्रबंधक ने पुलिस को आवेदन के माध्यम से बताया है कि  इन लोगों द्वारा फर्जी पे फोन ऐप से पेमेंट कर कई दफे पेट्रोल लिया गया जिस कारण कई बार पेट्रोल बिक्री का हिसाब मिलनी नहीं होता था ।इस दौरान नोजल मेन का कई बार रुपया काटा गया निश्चल फ्यूल सेंटर के प्रबंधक राजा झा ने मोटरसाइकिल निबंधन संख्या बीआर 43 एड 5494 के मालिक के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं फर्जी तरीके से फ्यूल भरने का आरोप लगाते हुए जानकी नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। इस प्रकार जानकी नगर पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है जिसमें थाना कांड संख्या 327 बाते 24 दिनांक 6 9 24 U/S 316(2)/319(2)/318(4)338/336(3)340(2)/3(5) BNS करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर आन्य की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post