आपदा के द्वारा जो भी सहायता राशि है दी जाएगी सिओ।
कुरसेला सिटी हलचल न्यूज़ (कटिहार) :
कुरसेला प्रखंड के शाहपुर धर्मी पंचायत के कटरिया गांव में गुरुवार की सुबह एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से एक घर जलकर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार
गुरुवार की सुबह कटरिया गांव में एक घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर फटने से आग लग गई देखते ही देखते घर जलकर राख हो गया। आग लगते ही कुर्सेला पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया।
घर में रखा कपड़ा, बर्तन बासन , खाने पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बताया सिलेंडर फटने की आवाज काफी दूर तक सुनाई दिया । घर जलने से चार परिवार को क्षति हुई है।
जिसमें पंकज मलिक, रंजीत मलिक, गोविंद मलिक, मसो, किरण देवी, सभी का लगभग कुल 2 लाख अनुमानित क्षति हुई है। घटना की सूचना अंचलाधिकारी अनुपम को मिली। मौके पर राजस्व कर्मचारी रोहित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्षती का आकलन किया। बताया गया कि कागजी प्रक्रिया के बाद आपदा प्रबंधन के प्रावधान के अनुसार परिवार को अनुदान की राशि दी जाएगी।
0 Comments