पूर्व मुख्यमंत्री स्व.भोला पासवान शास्त्री की जयंती राजकीय समारोह के रूप में मनी

 


पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान शास्त्री की 111 वीं जयंती समारोह राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गृह केनगर प्रखंड के काझा बैरगाछी में मनाया गया। मुख्य समारोह काझा कोठी परिसदन परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित कर मनाई गई।


पूर्व मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान शास्त्री की जयंती के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, डीएम कुंदन कुमार, एसपी कार्तिकेय शर्मा, डीडीसी चन्द्रमा अत्रि, एसडीएम अर्थ गुप्ता, एडीएम रवि राकेश, काझा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार साह,  ने स्व० भोला पासवान शास्त्री के पैतृक गांव बैरगाछी पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर उनके चित्र पर माल्यापर्ण किया। जयंती के मौके पर मंत्री लेशी सिंह ने अपने संबोधन में कहा सादगी, सरलता और ईमानदारी को लेकर स्व० भोला पासवान शास्त्री गांव से निकलकर राज्य व देश दुनिया में अपना और बिहार का नाम रौशन किया। उन्होंने कहा स्व० भोला पासवान शास्त्री अपने कुशल व्यक्तित्व को लेकर बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वे केन्द्र सरकार में मंत्री भी बने लेकिन आज तक उनपर किसी प्रकार को कोई आरोप नहीं लगा। काझा कोठी परिसदन में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भी सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित कर स्व० शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सर्व धर्म प्रार्थना में कबीर आश्रम पूर्णियां से गायक विजय कुमार दास एवं तबला पर शंकर ब्रम्हचारी, गुरूद्वारा पूर्णियां से ज्ञानी हरजीत सिंह, खजांची हाट पूर्णियां से कारी तुफैल अहमद एवं अब्दुल बहाव तथा संत पीटर्स स्कूल से मारिया लारेंस एवं उनके छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बीडीओ आशिष कुमार, सीओ दिवाकर कुमार एवं प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments