रूपौली उप प्रमुख चुनाव में राजा मंडल ने एक वोट से किया जीत दर्ज



रूपौली/ विकास कुमार झा 


पूर्णिया जिले के रूपौली प्रखंड उपप्रमुख उपचुनाव में राजा मंडल ने एक मत से जीत हांसिल कर उपप्रमुख की कुर्सी हांसिल कर लिया ।बताते चले कि रूपौली प्रखंड  उप प्रमुख चुनाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय धमदाहा में चुनाव आयोजित की गई ।जिसमें एस डी ओ राजीव कुमार निर्वाची पदाधिकारी और भवानीपुर बी डी ओ सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में मौजूद थे ।वही चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में ए डी एम विधी ब्यवस्था राजकुमार गुप्ता खुद मौके पर  चुनावी विधि ब्यवस्था का कमान संभाले हुए थे ।बताते चले कि रूपौली प्रखंड में कुल 26 पंचायत समिति सदस्य है। जिसमें 1 पंचायत समिति सदस्य ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया जिसके बाद कुल पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 25 हो गई है,सभी पंचायत समिति सदस्यों ने चुनाव में हिस्सा लिया ।चुनाव शुरू होते ही निर्वाची पदाधिकारी के निर्देश पर चुनाव में दो उम्मीदवार राजा मंडल और अनंत झा ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया ।


दोनों का नामांकन पत्र जांचोपरांत सही पाया गया ।उसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई ।मतदान के बाद निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा मतदान की गिनती की गई।सभी मत वैध पाए गए  ।जिसमें राजा मंडल को 13 मत और अनंत झा को 12 मत मिले ।उसके बाद निर्वाची पदाधिकारी ने राजा मंडल को विजयी घोषित करते हुए जीत का प्रमाणपत्र दिया।जीत के बाद राजा मंडल के समर्थकों ने अबीर गुलाल उड़ा कर खुशी का इजहार किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post