पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णियाँ जिले के अमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि अमेरिका में लोग 7 7 बच्चें पैदा कर रहे है, जापान बच्चा पैदा करने के लिए पैसे,सुविधा दे रहा है। जबकि हमारा भारत एक विकसित देश है, अगर यहाँ कोई ज्यादा बच्चें पैदा कर रहा है तो क्या दिक्कत हैं।
दरअसल किशनगंज सदर से कॉंग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें कॉंग्रेस विधायक ने एक बच्चें पैदा करने की लोगो को नसीहत दी और साथ मे जनसंख्या नियंत्रण कानून का भी समर्थन किया था। वहीं उनके बयान पर अख्तरुल ईमान ने कॉंग्रेस विधायक को जहर खाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा की कांग्रेस विधायक खुद 6 भाई है और उनके भी तीन बच्चे हैं बावजूद एक बच्चा पैदा करने की सलाह लोगो को दे रहे हैं उन्हें जहर खा लेना चाहिए।गौरतलब हो की बीते दिनों कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का समर्थन करते हुए कहा था की अब समय आ गया है की " हम दो हमारे दो नही बल्कि हम दो हमारे एक " होना चाहिए। जिसके बाद गुरुवार को किशनगंज स्थित Aimim कार्यालय में पार्टी द्वारा जिला स्तरीय बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए अख्तरुल ईमान ने कहा की अमरीका में महिलाए सात सात बच्चे पैदा करती है किसी को कोई दिक्कत नहीं है
लेकिन विधायक जो खुद 6 भाई से है उनके भी तीन बच्चे है लेकिन नासमझी में इस तरह का बयान देते है उन्हे जहर खा लेना चाहिए।वही अख्तरूल ईमान ने विपक्षियों पर जमकर तंज कसते हुए कहा की बिहार में मुद्दा ही मुद्दा है। न रोजगार का श्रोत है, पलायन आजतक रुका नहीं है,बेटियो पर जुल्म हो रहा है,दलितों के घर जलाए जा रहे है,कब्रिस्तानों पर नाजायज कब्जे हो रहे है,बिहार के सीमांचल में नदियों पर पुल नही है। परीक्षा में पेपर लीक हो जाता है। बिहार में एक अच्छा हॉस्पिटल नही है जहां सीएम अपना ईलाज कर सके वो भी बीमार पड़ने पर प्राइवेट अस्पताल जाते है।
0 Comments