जमीन को लेकर कर्मचारी और जमींदार में नोकझोंक, लगा 50 हजार घुस माँगने का आरोप

 


के.नगर/संवाददाता

पूर्णिया। जिले के.नगर प्रखंड के बिठनौली पूरब,बिठनोली पश्चिम एवं गणेशपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार यादव पर काम के बदले रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इस बाबत जिलाधिकारी पूर्णिया को बिठनौली पश्चिम पंचायत के मो0 सगीर अहमद पिता स्व0शेख मजीद ने आवेदन देकर न्याय की गुहार भी लगाई है। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को मैं अपना कागजात लेकर सुमन कुमार यादव के हल्का पर गये और कागजात जमा कर कार्य करने को कहा तो मुझसे 50 हजार की डिमांड की। उसपर मैंने कहा 20 हजार पहले दे चुके है अब क्या चीज का पैसा देंगे, जिसपर कागजात फेंकते हुए गाली गलौज पर उतर आया और कहा पूरा पैसा जमा करने पर ही काम होगा।


पीड़ित मो० सगीर ने बताया कि मौजा- बिठनोली खेमचंद, थाना सं०- 24, जिला- पूर्णिया के तहत खाता सं० - 660, खेसरा - 4579/9941, रकवा - 09 डिसमिल जमीन बजरिये बासगीत पर्चा मेरे ससुर शेख ग्यास के नाम से निर्गत है एवं मौलवी मो० मोकिमउद्दीन द्वारा उक्त भूमि का नामांतरण करवा लिया गया है। जिसके विरुद्ध भूमि उपसमाहर्ता सदर, पूर्णिया के न्यायालय में नामांतरण वाद संख्या - 65/2019-20 में उक्त नामांतरण को रद्द करते हुए मूल नामांतरण कायम करने का आदेश दिया गया। जिसके आलोक में जब अंचलाधिकारी के.नगर से मिले तो श्रीमान द्वारा हल्का कर्मचारी से मिलने के लिए कहा गया। हल्का राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार से मिले तो उनके द्वारा 20 हजार रुपये  खर्च बताया गया। मेरे द्वारा रकम की व्यवस्था कर हल्का राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार को दिया गया। जिसके बाद राजस्व कर्मचारी द्वारा बार-बार दो-तीन दिन पर कार्य कर देने की बात कहकर बुलाया गया। परन्तु कार्य नही किया गया। जिसको लेकर बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे हल्का राजस्व कर्मचारी द्वारा बुलाया गया था। उनके बुलाने पर जब मै उक्त हल्का कर्मचारी से मिला तो 50 हजार की मांग की गई।

वही बसहा गाँव निवासी मनोज कुमार झा ने कहा कि इस हल्का में बिना रिश्वत दिए किसी का कार्य नही होता है। के.नगर अंचल के सभी हलकों में राजस्व कर्मचारियों के साथ 2 से 3 तक बिचोलियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिस पर अविलम्ब रोक लगाने की जरूरत है। वही राजस्व कर्मचारी सुमन कुमार ने मो० सगीर अहमद के द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा भूमि उपसमाहर्ता सदर, पूर्णिया के नामांतरण वाद संख्या - 65/2019-20 के आदेश का अनुपालन करते हुए अंचलाधिकारी के.नगर के निर्देश पर स्थल जाँच कर प्रतिवेदन समर्पित किया जा चुका है। फिर भी बार-बार मो० सगीर अहमद द्वारा कार्यालय में आकर कार्य करने के लिए कहा जाता है जिसपर मेरे द्वारा कार्य प्रगति को लेकर सम्पूर्ण जानकारी उन्हें दिया गया, फिर भी कुछ लोगों के साथ आकर मेरे साथ अभद्रता करते हुए बेबुनियाद आरोप लगाया गया है। जिसकी सूचना उच्चधिकारियों को दी गयी है। वही मो० तमीज ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा परिमार्जन कार्य को लेकर हल्का में गए थे। मो० सगीर अहमद को जानते भी नही है। प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ों मो.तमीज नाम का ब्यक्ति है मुझपर लगाया गया आरोप मंगढ़ंत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post