सात निश्चय योजना के तहत बैसा में खुला सुधा आउटलेट

  


बैसा (पुर्णियां) बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत सुधा आउटलेट का शुभारंभ बैसा ब्लाक कैंपस के सरकारी भूमि पर विधिवत हुआ। सुधा आउटलेट का विधिवत उद्घाटन सुधा के पदाधिकारी एवं प्रमुख मो शमीम अख्तर उर्फ लालबाबू,बी डी ओ राज कुमार चौधरी,सी ओ गोपाल कुमार ने फीता काट कर किया। सुधा डेयरी के आउटलेट के उदघाटन के बाद सुधा के पदाधिकारियों  ने बताया कि सुधा का यह आउटलेट स्वच्छ व हाईजनिक है। यहां दर्जनों किस्म का आईटम है ।


जो बिक्री के लिए आउटलेट में रखा हुआ है। बिहार सरकार द्वारा सात निश्चय योजना अंतर्गत समूचे बिहार में कई आउटलेट का सेंक्शन हुआ है। जिसके तहत बैसा प्रखंड में भी सुधा आउटलेट का शुभारंभ किया गया है। बिहार सरकार के सात निश्चय योजना अंतर्गत सरकार की नीति है कि गांव गांव तक सुधा के प्रोडक्ट को पहुंचाना है। लोगों के सुधा प्रोडक्ट के बारे में बताना है। सुधा आउटलेट के शुभारंभ के दौरान मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि मो आरिफ, पंचायत समिति सदस्य मो इस्लामुद्दीन, समाज सेवी मो अकरामा, पुर्व मुखिया अरविंद कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष मो अख्तर आदि मौजूद थे।


फोटो:- उद्घाटन के दौरान मौजूद पदाधिकारी व अन्य

Post a Comment

Previous Post Next Post