29 को पूर्णिया में होगा वैश्य नेताओं का समागम

 


पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन पूर्णिया कोसी एवं भागलपुर प्रमंडल के प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री अनिल कुमार साहा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी यह जानकारी दी है कि दिनांक 29 सितंबर 24 दिन रविवार को स्थानीय कला भवन के परिसर में में एक कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल  का नागरिक अभिनंदन अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के वेनर तले किया जाएगा। श्री साहा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सभापति प्राकलन समिति बिहार विधानसभा, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, विधान परिषद के उप सचेतक डॉ राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ गिरीश संघी, भ प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक पवन जायसवाल, पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका, विधान परिषद सदस्य अशोक अग्रवाल, फारबिसगंज विधायक मंचन केसरी सहित वैश्य समाज से जुड़े दर्जनों विधायक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।


आहुत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम से पूर्व दिनांक 8 सितंबर 24 को रामबाग चौक स्थित मां काली मंदिर के सामने वैश्य नेता पंकज साह के निवास पर एक बैठक आहूत की गई है जिसमें पूर्णिया एवं पूर्णिया के आसपास के क्षेत्र के सैकड़ो वैश्य समाज के लोग  भाग लेंगे। वैश्य नेता अनिल साहा ने बताया कि 29 सितंबर को होने वाली कार्यक्रम का नाम भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल का नागरिक अभिनंदन सह वैश्य सम्मान समारोह होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post