*बायसी/मनोज कुमार*
बायसी अनुमंडल क्षेत्र के एस एच 99 में अतिक्रमण को लेकर अंचल अधिकारी गणेश पासवान के अध्यक्षता में खाली कराया गया आपको बता दे की एस एस 99 के अधिकारी अंकित कुमार के मजूदगी में अतिक्रमण को लेकर सभी रोड में बसे दुकानदारों को खाली कराया गया खास कर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के बगल में ही लोगो ने दुकान से घेर कर रखा था और अतिक्रमण को लेकर लोगों में आवागमन होती थी हमेशा 99 में गाड़ी की जाम लगी हुई रहती थी
एंबुलेंस हो या कोई इमरजेंसी गाड़ी को जाना पड़े तो अतिक्रमण के वजह से घंटे तक गाड़ी जाम लगी हूवी रहती थी वही अंचल अधिकारी गणेश पासवान को पूछने पर उन्होंने बताया कि एक तरफ अतिक्रमण मुक्त कराया गया है कुछ दिनों में जो भी अतिक्रमण बच्चा है वह सरकारी भूमिहीन जमीन को चिन्हित करके जल्द से जल्द खाली कराया जाएगा मौके पर बायसी थाना के कर्मी रहकर अतिक्रमण खाली करने में सहयोग किया