महिला सिपाही का फंदे से लटकता मिला शव ,मामले की जांच पड़ताल में जुटी एफएसएल व वरीय पुलिस अधिकारी।




कोढ़ा/शंभु कुमार 

कटिहार जिला के कोढ़ा थाना में महिला सिपाही का शव मंगलवार को शाम के लगभग 4 बजे फंदे से लटकता मिला।मिली जानकारी के अनुसार कोढ़ा थाना में पदस्थापित महिला सिपाही अनिता कुमारी उम्र लगभग 22 वर्ष का शव मंगलवार को उनके कमरे में फांसी के एक फंदे से झुलते हुए जब उनके महिला साथी पुलिस ने जब उनके कमरे को बंद देखा तो उनका दरवाजा अंदर से बंद पाये जाने की स्थिति में कोढ़ा के वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना दी सूचना मिलते ही उनके दरवाजे को खोला गया तो उनका शव फंदे से लटक रहा था।वही वरीय पुलिस अधिकारी व मौके पर पहुंचे एसएफएल की टीम ने कोढ़ा थाना पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है ।वही मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 धर्मेंद्र कुमार ने बताया की महिला सिपाही जो की शादी शुदा नहीं थी विगत लगभग एक वर्ष से कोढ़ा थाना में पदस्थापित थी अपने कार्य के प्रति बखूबी अपनी जिम्मेदारियां निभाती है।


वही मामले को लेकर सूचना मिलते ही कटिहार एसपी जितेन्द्र कुमार सदलबल के साथ साथ कोढ़ा थाना पहुंचे जहां मामले की तह तक जाने हेतु घंटों रूक कर उनके सहकर्मी से आवश्यक पूछ ताछ की ।पूछ ताछ के उपरांत कटिहार एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का मामला लगता है कुछ सुसाइड नोट भी मिले हैं वहीं इस मामले को लेकर सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही।वही कोढा पुलिस ने खबर लिखे जाने तक उनके परिजनों को सूचना दी थी।व शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post