पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
ईस्ट ब्लॉक अंतर्गत महेन्द्रपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का सदर विधायक विजय खेमका ने निरिक्षण किया | स्वास्थ केंद्र पर आनेवाले मरीजों की जानकारी विधायक ने ANM आशा दीदी से लिया तथा रोगी को सभी सरकारी सुविधा मुहैया करने का निर्देश दिया ।विधायक ने मेहेन्दरपुर वेटनरी हॉस्पिटल का मुआयना किया तथा पशुओं में फैलनेवाली बिमारी के रोकथाम के लिए सक्रियता से पशुओं का इलाज करने वेटनरी डॉक्टर से कहा ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विक्रमपुर पलासी महादलित टोला तथा शहर के ततमा टोला वासी से विधायक श्री खेमका मिलकर संवाद किये तथा समस्त श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना दिये | विधायक के साथ अजित ऋषि मंगल पोद्दार रविन्द्र मालाकार राजेन्द्र सिंह नरेश साह अजय सिंह गोपाल दास मुकेश गुप्ता उमेश दास कार्यकर्त्ता सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे ।