पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया में अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार ठेकेदार और
उसके साढू को जोरदार टक्कर मार दी। स्कार्पियो की ठोकर में बाइक टोटो से जा टकराई। जिसमें ठिकेदार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि साढू गंभीर रूप से घायल है। वहीं हादसे के बाद चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। घटना सरसी थाना के समीप की है। मृतक की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के धरहर जमुनिया गांव निवासी
तिलो महतो के बेटे सचित कुमार 27 के रूप में हुई है। वहीं घायल साढू
विकास कुमार के.नगर थाना के प्रसादपुर गांव का रहने वाला है।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि सचित कुमार की गाजीपुर के लिए उसकी ट्रेन थी। इसे लेकर वो घर से बाइक लेकर अपने साढू के घर के.नगर प्रखंड के प्रसादपुर गांव गया था। दोनों साथ गाजीपुर जाने वाले थे। दोनों बाइक से अपने घर वापस घर लौट रहा था, कि तभी सरसी के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद स्कॉर्पियो ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। स्कॉर्पियो की टक्कर में बाइक आगे से गुजर रही टोटो से जा टकराई। ये हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही बाइक पर सवार ठेकेदार ने दम तोड़ दिया जबकि बाइक कि पिछले सीट पर बैठे साढू की हालत नाजुक है।
इधर हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुटता देख चालक स्कार्पियो लेकर भाग निकला। स्थानीय लोगों ने कॉल कर पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल को जीएमसीएच पूर्णिया में एडमिट कराया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में मातम पसरा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंची है।