वाहन से बैट्री चोरी कर भाग रहा था चोर
धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज
पूर्णियाँ। मंगलवार की रात्रि करीब आठ बजे नगर पंचायत कार्यालय से टीपर वाहन से बैटरी चोरी कर भागने के क्रम में एक युवक को पकड़ा गया। पकड़े गए युवक अपना नाम छोटू कुमार, उम्र 15 वर्ष, पिता मनोज पासवान, सा. धमदाहा उत्तर बताया है। घटना को लेकर कार्यालय में कार्यरत रात्रि प्रहरी लालजी मुर्मू ने बताया कि रात्रि आठ बजे के करीब बिजली कट गई थी। हम थोड़ा शौच के लिए चले गए थे। इसी क्रम में दो चोर चोरी करके निकलने की जुगत में था। मैं जब बाहर निकलकर देखा, तो बैटरी गायब था।
शक के आधार पर पीछे गया , तो देखा कि दो युवक भाग रहा है। दोनों को खदेड़ने के क्रम में एक युवक को पकड़ लिया गया। पूछने पर पता चला कि पिछले पच्चीस तारीख को भी नगर पंचायत कार्यालय के टीपर वाहन से इनके द्वारा ही एक बैटरी की चोरी की गई थी। जिनको इनलोगों ने आठ सौ रुपए में बेच दिए था। आगे बताया कि पकड़े गए युवक को धमदाहा पुलिस प्रशासन को सुपुर्द कर दी गई है।