दवा दुकान का ताला तोड़ 1.25 लाख की चोरी


25 हजार नगद सहित 1 लाख के दवा की हुई चोरी

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया में मेडिकल शॉप का ताला तोड़ चोरों ने 1.25 लाख की चोरी की है। घटना सदर थाना क्षेत्र के लाइन बाजार रामबाग मोड़ के पास स्थित अवध मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी की है। मेडिकल शॉप संचालक की पहचान प्रभात कॉलोनी निवासी अंजन कुमार के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित मेडिकल शॉप संचालक ने बताया कि वे रोजाना की तरह देर रात शॉप बंद कर घर चले गए थे।


सुबह सुबह अखबार देने के लिए आए हॉकर ने फोन कर जानकारी दी कि दुकान का शटर टूटा हुआ है। जब वे दुकान पहुंचे, तो दुकान में रखा 80 हजार की दवाइयां और 25 हजार रुपए कैश गायब थे। शॉप संचालक ने बताया कि शाम हो जाने की वजह से वे ये कैश बैंक में जमा नहीं करा सके थे। शातिर चोर दुकान में रखे दो ताले भी लेकर चले गए। वहीं दुकान में हुई चोरी को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post