सिटी हलचल न्यूज़ कुरसेला।
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय वेष्म में बीडीओ कुमारी प्रियंवदा की अध्यक्षता में संपूर्णता कार्यक्रम अभियान को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वास्थ्य,शिक्षा,पोषण जीविका,कृषि सहित अन्य विभाग के योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी प्रियंवदा ने वर्ग 8 से उत्तीर्ण होने के पश्चात वर्ग नवम में शत-प्रतिशत नामांकन को लेकर बीईओ कन्हैया भक्त को निर्देशित किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा पोषण आदि में सुधार लाने पर विशेष रूप से जोड़ दिया गया।
सनद रहे कि नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत चयनित 06 सूचकांकों के लक्षित संतृप्ति हेतु 3 महीना का संपूर्णता अभियान कार्यक्रम विगत 04 जुलाई से प्रारंभ किया गया है।जो आगामी 30 सितंबर तक निर्धारित है।
इस अवसर पर बीपीआरओ शांतनु ठाकुर,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमरलाल जीविका बीपीएम धीरेंद्र कुमार बीएचएम मुकेश कुमार सिंह, पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह इत्यादि उपस्थित थे।