डगरूआ। वाजिद आलम
पूर्णिया। डगरुवा में तेज़ रफ़्तार हाइवा ट्रक के चपेट में आ जाने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक पकड़ कर सड़क पर लगाकर जाम कर दिया। मृतक की पहचान डगरुआ थाना क्षेत्र के बेलगच्छी पंचायत के गण्डवास गांव निवासी स्वर्गीय मंसूर की पत्नी मसौमात मंगली (45 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डगरुआ थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार मंडल पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा लोगों समझा बुझाकर शांत किया। परिजनों ने बताया कि मृतक मसौमात मंगली अपनी बेटी की ससुराल दुबैली गांव शादी में शामिल होने जा रही थी।
वही दुबैली की ओर से आ रही एक तेज़ रफ़्तार हाइवा ट्रक संख्या जेएच 16 एफ 7602 सड़क किनारे चल रही महिला को रौंद दिया।वहीं महिला के साथ चल रहा एक बच्चा बाल बाल बच गया। वहीं घटना स्थल पहुंचे मुखिया संघ जिलाध्यक्ष शमसाद आलम ने दुर्घटना पर दुःख जताई और कहा कि सड़क की चौराई को लेकर पिछले महीने ही राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जयसवाल को एक मांग पत्र सौंपा था। उक्त सड़क की चौराई नहीं हुई तो अब आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी अन्यथा सरकार इस पर जल्द ठोस कदम उठाए।