अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कार्पियो के चपेट में आने से वार्ड सदस्या की मौत

 


के.नगर/कौनेन रजा 


पूर्णिया। के.नगर थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप पूर्णियां - सहरसा एनएच 107 पर एक अज्ञात अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क किनारे होकर जा रही करीब 55 वर्षीय महिला को जबरदस्त ठोकर मार दी.


घायल महिला का नाम वीणा देवी पति राजेंद्र शर्मा उर्फ छेदी निवासी बिठनौली पूरब पंचायत वार्ड संख्या 12 थाना केनगर जिला पूर्णियां बताया जाता है जो वार्ड संख्या 12 की वर्तमान वार्ड सदस्या है. जानकारी के अनुसार वार्ड सदस्या शाम करीब पांच बजे केनगर चौक से प्रखंड मुख्यालय के पश्चिम स्थित केनगर बसहा गांव अपने घर जा रही थी. बताया जाता है कि पुलिस एवं  स्थानीय लोगों तथा परिजन अविलंब घायल वार्ड सदस्या को केनगर पीएचसी लें गये. चिकित्सक ने घायल की गंभीर हाल देख आरंभिक इलाज कर आक्सीजन लगाते हुए एंबुलेंस से जीएमसीएच पूर्णियां रेफर कर दिया. बताया जाता है कि जीएमसीएच में इलाज के दौरान घायल वार्ड सदस्या की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद गाँव मे मातमी सन्नाटा पसर गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post