बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रौटा पंचायत के रौटा पुरानी हाट टोला गांव निवासी - मो बदरूज्जमां उम्र लगभग -45 वर्ष, पिता - मो रफीक को बीते रात्रि गोली लगने से वह घायल हो गया है। घायल पीड़ित व्यक्ति मो बदरूज्जमां ने बताया कि बीते रात्रि लगभग 1 बजे मेरे घर के नजदीक कुछ व्यक्ति हो - हल्ला कर रहा था। यह देख मैं घर से बाहर निकल कर हो - हल्ला कर रहे लोगों से बोला कि आप लोग कौन हैं। और इस रात में आप लोग यहां पर क्या कर रहे हैं। इतना कहते ही हो - हल्ला कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति ने हम पर गोली चला दिया। परंतु वह गोली मेरा बायां हाथ के बीचों - बीच लग कर आर - पार हो गया। जिसके कारण हम जख्मी हो गए।
तथा दर्द से चिल्लाने लगे। तभी आस - पास के लोग मौके पर जमा होने लगा। आस - पास के लोगों को मौके पर आता देख उक्त सभी लोग मौके से भाग गया। परंतु गोली चलाने वालों को पहचान कर लिया गया। जो कि रौटा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंदरपुर गांव निवासी - मो नौसर पिता - मो सखीबुल शामिल है। वहीं घटना की सुचना रौटा पुलिस को मिलते ही रौटा पुलिस फौरन मौके पर पहुंच कर मामले का छानबीन शुरू कर दिया है। रौटा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार भारती ने बताया कि शीघ्र ही मामले का सफल उद्भेदन कर दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं जख्मी का सी एच सी बैसा में कराया। जहां पर चिकित्सा उपचार के उपरांत उन्हें जी एम सी एच पुर्णियां रेफर कर दिया गया।