मूर्ति विसर्जन के साथ ही तीन दिवसीय झूलन मेला हुआ संपन्न



धमदाहा , सिटीहलचल न्यूज |


बुधवार को सायं काल में मूर्ति विसर्जन के साथ ही धमदाहा प्रखंड मुख्यालय के नेहरू चौक पर लगने वाली झूलन मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। विसर्जन में धमदाहा के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे जोश और उत्साह के साथ विसर्जन के लिए श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे। मेला को लेकर पूछने पर मेला कमिटी के अध्यक्ष मनीष राय ने कहा कि आज तीन दिवसीय मेला का मूर्ति विसर्जन के साथ ही समापन हो गया। तीनों दिन मेला भव्य रहा। मेला को भव्य रूप देने के लिए पिछले एक माह से कमिटी के प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जान झोंक दिए थे। परिणाम यह रहा कि आज मेला शांति पूर्वक संपन्न हो पाया।


आगे कहा कि मेला को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में धमदाहा पुलिस प्रशासन का भी योगदान अनुकरणीय रहा है। खासकर प्रशिक्षु डीएसपी-सह-थानाध्यक्ष अविनाश कश्यप का भागीदारी मेला में अग्रणी रहा है। इसमें पूर्व के मेला अध्यक्षों के मार्गदर्शन भी काम आया। जब कभी किसी बात को लेकर दिक्कतें आई, तभी पूर्व के अध्यक्ष आगे आए और आए दिक्कतें का समाधान किए। इसमें यहां के वासी का भी पुरजोर योगदान रहा है। आगे कमिटी के अध्यक्ष मनीष राय ने मेला को सुसज्जित पूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किए।

Post a Comment

0 Comments