दिव्यांगजनों को मिलेगा निःशुल्क कृत्रिम अंग, बायसी श्रीनगर में शिविर

 


पूर्णिया/संवाददाता


जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार (भा०प्र०से०) के दिशा निर्देश में पूर्णिया जिले के दो आकांक्षी प्रखंड क्रमशः श्रीनगर एवं बायसी में दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु मूल्यांकन शिविर आयोजन  की तिथि 23 अगस्त एवं 24 अगस्त को निर्धारित किया गया है। मूल्यांकन शिविर में सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया द्वारा चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति किया गया है और  संबंधित डॉक्टर को समय पर मूल्यांकन शिविर में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। बुनियाद केंद्र परिसर बायसी एवं प्रखंड कार्यालय परिषद श्रीनगर में दिनांक 23 अगस्त एवं 24 अगस्त को समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से मूल्यांकन शिविर का आयोजन निर्धारित है। 


सिविल सर्जन ने बताया कि दिव्यांगजन उक्त निर्धारित मूल्यांकन शिविर में अपना यूडीआईडी कार्ड, मासिक आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के साथ शिविर में भाग लेंगे। 

वही जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन पूर्णिया को निर्देश दिया गया है कि उक्त आयोजित मूल्यांकन शिविर में आए हुए वैसे दिव्यांगजन जिनका यूडीआईडी कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है उन दिव्यांगजनों को शिविर स्थल पर ही जांच कर यूडीआईडी कार्ड निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे।

Post a Comment

0 Comments