जिला प्रशासन ने साइबर क्राइम के प्रति लोगों को किया जागरूक



पूर्णिया/संवाददाता

साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार के दिशा निर्देश में सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, पूर्णिया द्वारा नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के माध्यम से अनुसूचित जाति /महादलीय टोलों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोग साइबर क्राइम की ठगी से बचें और सावधान रहें। इसी कड़ी में आज डगरूआ प्रखंड के पंचायत- कोहिला अनुसूचित जाति/ महादलित टोला महलवारी एवं बायसी प्रखंड के बनगामा पंचायत के  ऋषि टोला सारीपाड़ा एवं चद्रगामा पंचायत के नुकाली टोला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति लोगों को सजग एवं सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया। 


इसी प्रकार प्रखंड- बी०कोठी के पंचायत लक्ष्मीपुर अनुसूचित जाति/ महादलीत टोला बिसहरिया, अर्बन्ना चकला पंचायत के अर्बन्ना मूसहरी एवं पंचायत सुखसेना के सुखसेना टोला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 


उक्त नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचीबद्ध संस्था बुद्धा विज्डम, वर्ल्ड सोसाइटी मिल्की, रंगपुर, पूर्णिया के दो टीमों के माध्यम से चिन्हित प्रखंड एवं टोला में कार्यक्रम का आयोजित किया जा रहा है।


 जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण जनता एकत्रित हो कर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम से साइबर क्राइम की ठगी से बचने के लिए जानकारी प्राप्त कर जागरूक हो रहे हैं और सरकार के इस कार्यक्रम का प्रशंसा कर रहे हैं।


उक्त संस्था द्वारा संबंधित प्रखंडों के पंचायत अंतर्गत  अनुसूचित जाति/ महादलीत टोला में 26 अगस्त 2024 तक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साइबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments