सिटी हलचल न्यूज़ प्रतिनिधि कुर्सेला कटिहार
राष्ट्रीय जनता दल चिकित्सा प्रकोष्ठ का एक दिवसीय बैठक राज्य कार्यालय पटना मे राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहित कुमार के अध्यक्षता मे रविवार को आयोजित किया गया । जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजसवी यादव के दिशा निर्देश में मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश अध्यक्ष जगतानन्द सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया
जिसमे चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहित कुमार के द्वारा डॉक्टर कमर हाशमी को कटिहार राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उनके मनोनीत होने पर कुरसेला राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव, शकुरसेला प्रखंड राजद अध्यक्ष अरुण साह, गुरूदेव यादव, महेश राय, मोहम्मद हलीम जांबाज, उस्मान अंसारी, श्रीकांत मंडल, आदि बधाई दिया है। कहा कि डॉक्टर कमर हाशमी को राजद चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनने से संगठन मजबूत होगा।वही डॉक्टर कमर हाशमी ने प्रदेश के नेतृत्व के प्रति आभार जताया है उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रति उनके समर्पण और त्याग को देखते हुए जिम्मेदारी मिली है जिसके लिए मैं पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। वहीं प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद ज्ञापन किया है।