बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी, अलर्ट मोड पर बीएसएफ जवान

 


किशनगंज /राजेश दुबे 



बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद भारत बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के जवान अलर्ट मोड पर है। बीएसएफ के जवान सीमा पर मुस्तैदी से डटे हुए है।बीएसएफ 24 घण्टे सीमा पर सतर्कता बरत रही है।सीमा पर हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के वरीय अधिकारी भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंच कर हर गतिविधि पर नजर रख रहे है।साथ ही सीमा पर लगातार निगरानी बरती जा रही है।बीएसएफ के वरीय अधिकारी सीमा पर पहुंचकर जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।


गौरतलब हो की बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हुए हिंसा के बाद सोमवार दोपहर को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। शेख हसीना बांग्लादेश से देर शाम भारत पहुंच चुकीं है जहा से लंदन जाने की संभावना जताई जा रही है। जिसके बाद सीमा पर सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है।बीएसएफ के अधिकारी देर रात से ही बॉर्डर पर पहुंच कर सीमा के हालात का जायजा ले रहे है।बताया जाता है की बीएसएफ के अधिकारियों से लेकर जवानों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है।वही भारत-बांग्लादेश सीमा किशनगंज जिला मुख्यालय से बिलकुल करीब है।जिले की सीमा से बंगाल की सीमा लगती है।उसके ठीक बाद भारत-बांग्लादेश की सीमा लगती है।ऐसे में यह क्षेत्र सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।इसे लेकर स्थानीय पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अपनी ओर से एहतियातन सतर्कता बरत रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post