सिटी हलचल न्यूज़ कुर्सेला
कुरसेला थाना क्षेत्र के चाय टोला के बासा पर बुधवार की देर रात्रि पूर्व के जमीन विवाद में अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए पांच राउंड हवाई कर फरार हो गया। वहीं इस घटना से चायटोला बासा के लोगों में दशहत का व्याप्त है।मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर मौजूद मिली चाय टोला निवासी संतोष मंडल ने बताया कि मेरे माता-पिता धुसो मंडल माता भीख देवी, बासा पर गाय को चारा खिलाने के लिए गई हुए थे । अचानक बुधवार की रात में लगभग पांच की संख्या में पांच बदमाश आ धमके और अचानक हवाई फायरिंग करने लगे।
जिसमें पांच राउंड फायरिंग की गई। वही अज्ञात बदमाशों ने कहा कि 24 मई को गोलीबारी की घटना की समझौता कर लो तथा केस उठा लो। नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा। यही कहकर पांच राउंड फायरिंग करके फरार हो गया। बताते चले की 24 मई को चाय टोला उसी बासा पर धूसो मंडल तथा भीख देवी पर गोली चलाकर अपराधियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसमें धूसो मंडल के द्वारा प्राथमिक दर्ज कराया गया था। जिसमें 21 लोगों को नाम जद किया गया था। जिसमें कुर्सेला पुलिस ने 6 लोगों की गिरफ्तारी की थी। तीन लोग सरेंडर किए थे। शेष बदमाशो का ग्रुप बाहर है । वही बदमाशो ने हवाई फायरिंग कर आकर धमकाया । इलाज कराने के बाद ठीक होने के बाद बीती रात बासा पर समझौता करने के लिए तथा केस उठाने के लिए धमकाया और यही बात बोलकर पांच राउंड फायरिंग कर भाग गया। रात मे संतोष मंडल ने गोली फायरिंग की सूचना दिया। रात मे बासा पर कुरसेला पहूचकर छानबीन किया।
इस बाबत थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार बताया गोली हवाई फायरिंग की पुलिस छानबीन कर रही है।
वही बताते चले कि गुरुवार की सुबह होने पर धुसो मंडल बासा पहुंचे तो उन्हें अगल-बगल से चार खोखा मिला है।