पूर्णियाँ/सीटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार अपराधी अपराध की घटना को अंजाम दे रहे है और पुलिस अपराधियों के सामने बौनी नजर आ रही है। बुधवार शाम बेखौफ अपराधियों ने कसबा नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन अवधेश यादव की गोली मारकर हत्या दी। अपराधी ने नजदीक से सिर में सटाकर पूर्व चेयरमैन को गोली मारी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कसबा थाना क्षेत्र के कसबा स्थित गुप्त काली मंदिर के पास अवधेश यादव का घर है। जहाँ यह घटना घटी है। गोली की आवाज सुनकर स्थानिय लोग दौड़े मगर अपराधियों को किसी ने नहीं देखा। वही घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो उसमें रास्ते मे टहलते अवधेश यादव नजर आ रहे हैं, वही एक ब्यक्ति से बात करते आगे बढ़ गए। वही उसी ब्यक्ति ने पीछे से सिर में सटाकर गोली मार दी। गोली लगते ही अवधेश यादव जमीन पर गिरते नजर आ रहे है। वहीं अपराधी की संख्या एक नजर आ रहा है जो गोली मारने के बाद पैदल ही भागता नजर आ रहा है। घटना के बाबत मृतक का भतीजा संतोष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी में गोली मारने वाला उसका पड़ोसी राहुल यादव जैसा लग रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह से ही राहुल यादव के घर कई लोगो का जमावड़ा था।वही घटना की सूचना पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा भी अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली हैं। परिजन द्वारा बताए राहुल यादव के घर छापेमारी भी की गई मगर वह घर मे ताला बंद कर फरार है।वहीं, कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि पूर्व चेयरमैन अवधेश कुमार यादव को बुधवार की रात करीब 8:15 बजे किसी ने कॉल कर तिनपनियां स्थित उनके आवास के बाहर बुलाया। वहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनके सिर के पीछे गोली मार दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी दो की संख्या में एक बाइक सवार होकर आए थे, जो वारदात को अंजाम देकर फोरलेन की तरफ भागे। वहीं घटना के फौरन बाद नगर परिषद कसबा के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मिठू यादव ने घायल पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के पीछे की वजह जमीनी विवाद बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि मृतक का पूरा परिवार जमीन ब्रोकरी से जुड़ा हुआ हैं, शायद यही वजह हत्या की हो सकती हैं।