नगर में दी जा रही प्याऊ सेवा का जनता खूब ले रही आनंद:

 


सिटीहलचल न्यूज। धमदाहा 


नगर पंचायत धमदाहा में बीते दो माह से  ही उमस भरी गर्मी और तेज धूप को देखते हुए जनता की सुविधा के लिए प्याऊ सेवा दी रही है। नगर मुख्यालय के कुल पंद्रह स्थानों पर यह सुविधा दी जा रही है। इसको लेकर नगर अध्यक्ष रानी देवी ने बताया कि इस वर्ष काफी गर्मी पड़ी है। लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहा था। इनको लेकर नगर पंचायत कार्यालय को प्याऊ सेवा उपलब्ध कराने को कहा गया। आज यह सेवा का दो माह हो गया। लगातार इस सुविधा को मुहैया कराई जा रही है।


चिन्हित स्थानों में नेहरू चौक, धमदाहा थाना के समीप, मुख्य बाजार के महावीर मंदिर के समीप, धमदाहा हाट, अंचल कार्यालय, ब्लॉक कैंपस, किरासन तेल डिपो के समीप, सेंट्रल हॉल के समीप, बनमनखी रोड, धमदाहा उत्तर में सरस्वती मंदिर के समीप सहित अन्य स्थानों पर यह सुविधा पिछले दो माह से दी जा रही है। मुख्य बाजार के दुकानदार कृष्ण कुमार दास ने बताया कि पिछले माह लोग पानी पीने के लिए इधर-उधर भटक रहा था। बाजार आने वाले पानी के लिए बेहाल रहते थे। इस बीच मुख्य पार्षद रानी देवी के द्वारा राहगीर और बाजारवासी के लिए विभिन्न जगहों पर सुविधा दी गई। लोग पानी का इस्तेमाल डेढ़ माह से खूब कर रहे हैं। प्रत्येक दिन एक प्वाइंट पर सात से आठ डिब्बा पानी का खपत हो रहा है। जनता इस काम से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post