मुरलीगंज में युबीजीबी शाखा समेत दो दुकानों में भीषण चोरी।

 



शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा महज शोभा की वस्तु-चेम्बर ऑफ कॉमर्स 


मुरलीगंज मधेपुरा 


मुरलीगंज बाजार स्थित नपं वार्ड सात में गुरुवार की रात उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा समेत समेत दो दुकानों में चोरी की वारदात हुई है। चोरी की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन और नगर प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस गंभीरता से छानबीन में जुट गई है। चोरो ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा का ताला काटकर चोरी करने का असफल प्रयास किया। लेकिन चोरो ने 


न्यू जयसवाल इलेक्ट्रॉनिक से लगभग तीन लाख रूपए मुल्य का बैट्री और इन्वर्टर की चोरी हुई। विद्याश्री आयरन स्टोर से लगभग पचास हजार मुल्य का बैल्डिंग मशीन, कटर मशीन के अलावे अन्य समानों की चोरी हुई।  घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार एवं बैंक कर्मी ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है। इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार सह भाजपा नगर अध्यक्ष सुरज जयसवाल ने बताया कि चोरों ने गोदाम के सटर का ताला काटकर लगभग तीन लाख रुपए मुल्य के इन्वर्टर और बैट्री की चोरी कर लिया है। लोहा दुकानदार अभिषेक कुमार ने बताया कि 

चोरो ने ग्रिल और सटर का ताला तोड़कर 

लगभग पचास हजार रूपए 

मुल्य के कटर मशीन और बैल्डिंग मशीन सहित अन्य समानो की चोरी कर लिया है। 


इस बावत एसपी संदीप सिंह ने कहा कि इस तरह के घटना की रोकथाम और ठोस कार्रवाई को लेकर टीम का गठन किया जा रहा है। घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। 


इधर आए दिन हो रहे अपराध की घटना को लेकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया है। वरीय पदाधिकारी से मिलने की बात कही है। साथ हीं नगर पंचायत क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरा को शोभा की वस्तु बताया है। कहा कि नगर प्रशासन द्वारा विभिन्न जगहो पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा महिनों से बंद पड़ा है। जिसकी मरम्मती कराने को लेकर नगर प्रशासन गंभीर नही है। इससे साफ जाहिर होता है कि कैमरा लगाने के नाम पर सरकारी पैसो का बंदरबांट हुआ है। जिस कारण निम्न स्तर का कैमरा लगा और कुछ हीं दिन बाद खराब हो गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post