पूर्व सांसद के आवास के आगे से 2 लाख की लूट



स्कूल के डायरेक्टर से बाइक सवार अपराधियो ने की लूट

पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया में बेखौफ बदमाशों ने निजी स्कूल के डायरेक्टर से 2 लाख की छीनतई की वारदात को अंजाम दिया है। घटना सदर थाना क्षेत्र के रामबाग स्थित पूर्व सांसद आवास के आगे की है। स्कूल के डायरेक्टर दिगेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि उन्होंने फोर्ड कंपनी एचडीएफसी बैंक से 2 लाख कैश की निकासी की। इसके बाद अपनी कार से घर की ओर निकल गए। घर पहुंचने पर उन्होंने बाइक सवार दो संदिग्ध को घर के पास देखा। मगर इसे नजरअंदाज करते हुए रुपए से भरी थैली हाथ में लेकर घर का मेन गेट खोलने लगे।


वे घर में प्रवेश करते, इससे पहले ही काले रंग की पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से कैश बैग की छिनतई कर ली। इसके बाद उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और फिर बड़ी ही तेजी से पूर्णियाँ सिटी के तरफ भाग निकले। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना अध्यक्ष राजीव लाल ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल चल रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस बदमाशों की खोजबीन में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post