घरेलू विवाद में बड़े भाई को आया गुस्सा तो छोटे भाई का दबिया से किया काम तमाम



किशनगंज/सिटिहलचल न्यूज़


जिले के दिघलबैंक प्रखंड में एक कलयुगी बड़े भाई द्वारा अपने छोटे भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिए जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।घटना बुधवार की सुबह की है। जहां थाना क्षेत्र के धनतोला पंचायत अंतर्गत मोहामारी वार्ड देवी बस्ती वार्ड संख्या-2 में दो भाइयों के बीच हुई कहा सुनी में बड़े भाई ने छोटे भाई को दबिया से सर पर वार कर हत्या कर दिया।


मृतक की पहचान 45 वर्षीय आनंदी प्रसाद सिंह पिता बरत लाल सिंह के रूप में पहचान हुई हैं। घटना बुधवार की सुबह मोहामारी देवी बस्ती वार्ड संख्या-2 में बड़ा भाई अपने ही घर पर काम कर रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर छोटे भाई से विवाद हो गया।जिसके बाद बड़े भाई नंदी लाल सिंह ने आनन्दी प्रसाद सिंह को दबिया से सर पर वार कर दिया। जहां घटनास्थल पर ही छोटे भाई की मौत हो गई।


घटना के सूचना मिलने के बाद दिघलबैंक के थानाध्यक्ष सुमेश कुमार,एसडीपीओ मंगलेश कुमार दलबल के साथ

पहुंचे और  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आरोपी बड़े भाई नंदी कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।इस दौरान घटनास्थल पर लोगों का हुजूम लग गया।

घटना को लेकर एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया की दबिया से नंदी कुमार के द्वारा हमला किया गया जिससे मौके पर ही आनंदी कुमार की मृत्यु हो गयी।

इस घटने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी।मोहामारी एसएसबी केम्प के असिस्टेंट कमानडर धुखा राम राणा भी घटना स्थल पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post