डीएम के निर्देश पर पंचायत में चल रहे सभी योजनाओं की हुई जाँच



अमौर/सिटिहलचल न्यूज़

पूर्णिया। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा अमौर प्रखंड के तीयरपारा पचायत के विभिन्न विकास योजनाओं की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया। हर घर नल का जल योजना जाच के दौरान  लोगों बताया कि वार्ड नंबर 10 एवं 11 को छोड़ वार्ड नंबर 4, 7,8 से लेकर  सभी वार्डों नल जल स्थिति तब से बदतर है भीषण गर्मी में लोगों को सही ढंग से पानी नहीं मिल पाता है। मुखिया नेयर आलम ने  बताया कि वार्ड नंबर 3 में लगभग 50 परीवार पेय जल से वंचित है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संवेदक को कड़ा निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी को ठीक कर जल आपूर्ति अभिलंब कराया जाए। जांच टीम द्वारा उच्च विद्यालय लखनारे जांच किया गया जिसमें 12 शिक्षक पदस्थापित है, वही दो शिक्षक अनुपस्थित पाए जाने पर उन्होंने  प्रभारी  प्रधानाध्यापक से पुछे जाने  पर उन्होंने बताया कि दो शिक्षक सीएल लिए हुए। साथ  ही सभी वर्गों का निरीक्षण किया गया। उसके बाद विधालय कार्यालय में सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया कि रूटीन के अनुसार पढ़ना और विधालय बच्चों उपस्थित भी बढ़ना साथ ही बीडीओ ने अभिभावकों से भी बच्चों को समय पर विधालय भेजने अनुरोध किया गया।


साथ ही उन्होंने मुखिया से आयुष्मान कार्ड के  वारे में  पुछा गया कि आपके पंचायत कितने  लोगों का कार्ड बना । मुखिया नेयर आलम ने बताया कि 50 प्रतिशत  लोगों का कार्ड बना है। उन्होंने बताया कि यह कार्ड सभी  लोगों को बनाना जरूरी यह समय पर इलाज  के समय बहुत काम आता है। साथ ही  आंगनबाड़ी केंद्र, सभी प्रकार के वृद्धावस्था पेंशन, जन वितरण प्रणाली, आपूर्ति अन्य योजनाओं पर जांच की गयी । अधिकारियों की टीम ने बताया कि 15 विन्दुओं पर योजनाओं पर जांच की गई है और जांच रिपोर्ट  उच्च अधिकारी को भेजा जा रहा है। फोटो अमौर के तीयरपारा पंचायत के उच्च विद्यालय लखनारे  जांच करते बीडीओ रंजीत कुमार सिंह व अन्य ।

Post a Comment

Previous Post Next Post