आम जनों की बिजली की समस्या को लेकर समाजसेवी बहारुद्दीन बैठे भूख हड़ताल पर होने को है 36 घंटा स्थिति खराब।



संंवाददाता:- प्रभात सिंह।


कटिहार कदवा प्रखंड क्षेत्र के इन दिनों बिजली  की समस्या काफी देनीय हो गई हें।  बढ़ती उमस और गर्मी को लेकर इस परेशानी की घड़ी में ,बिजली आपूर्ति कम मिलना  और वोल्टेज की कमी होना घर में लगे उपकरण जैसे पंखा, कुलर, ऐसी हो या मोटर सही पावर होने के कारण नहीं चलना। रात्रि के समय बिजली आपूर्ति नहीं किया जाना, इन सभी सवालों के साथ 16 सूत्री मांगों को लेकर कदवा के समाजसेवी युवा नेता मोहम्मद बहारुद्दीन के साथ उनके सहयोगी शमीम अख्तर ,शाहिद उर्फ बबूआ, अभिषेक शर्मा ,शहाबुद्दीन, पारस राय, नौशाद आलम ,तोहिद आलम शाहित सैकड़ो लोग बिजली की समस्या को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे रहे।


सोनाली पावर ग्रिड सब स्टेशन के गेट पर अब तक इस भूख हड़ताल को तुड़वाने के लिए बिजली विभाग के कोई भी आला अधिकारी भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को समझने में असफल रहे हैं। करीबन 36 घंटा होने को है अब देखना है कि इस समस्या को लेकर बिहार सरकार के  ऊर्जा मंत्री या बिजली विभाग के बड़े पदाधिकारी उनकी मांगों को लेकर कहां तक पूरा करने की आश्वासन देते हैं। और भूख हड़ताल कुरवाने में किन-किन पदाधिकारी की अहम भूमिका रहती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post