बैसा/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। बैसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुगरा पियाजी पंचायत के भटेना गांव निवासी - सनीदेवल शर्मा की 28 वर्षीय पत्नी - पुष्पा देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना बुधवार दोपहर की बतायी जाती है । परिजनों ने बताया कि पुष्पा देवी कई दिनों से मानसिक तनाव में थी । उसका पति बाहर में रहकर मेहनत - मजदूरी का काम करता है। पुष्पा देवी को फांसी का फंदा में लटका देख स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों द्वारा उनको फंदे से उतारकर नीचे रखा।
मृतक महिला का तीन बच्चा है। जिसमें दो पुत्र एवं एक पुत्री है। वहीं घटना की सुचना मिलते ही रौटा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले का जांच में जुट गई है । वहीं पुलिस की मानें तो शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत ही स्थिति स्पष्ट होगी कि यह हत्या है। या आत्महत्या। बहरहाल पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कानुनी कार्रवाई करने में जुट गई है।