बैसा (पूर्णियां ) बिहार भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को भाजपा कर्ताओं ने बधाई दिया। इस मौके पर भाजपा युवा नेता जय कुमार भगत ने फूलों का गुलदस्ता देकर उन्हें बधाई दिया। उन्होंने कहा कि नव नियुक्त अध्यक्ष बनने के बाद डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने यह भी आश्वासन दिया है कि आने वाला 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव पर वह अभी से ही रणनीति तैयार करेंगे एवं एनडीए के सभी दलों को बेहतर संगठन को मजबूत बनाएंगे। एवं पार्टी संगठन को मजबूत करने में लग जाएंगे।
आगे भाजपा युवा नेता जय कुमार भगत ने बताया कि समय की मांग थी डॉ दिलीप जायसवाल। कहा कि डॉ दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से भाजपा पार्टी को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी। क्योंकि डॉ दिलीप जायसवाल काफी लगनशील, मेहनती एवं कर्मठ के साथ ही साथ जमीनी स्तर के नेता है । वह सभी जाति - धर्म के लोगों की दिलों पर राज करते हैं। तथा सभी जाति - धर्म के लोगों की विकास के बारे में सोचते हैं।