धमदाहा न्यूज।
गुरुवार को करीब ग्यारह बजे नगर पंचायत धमदाहा के सभाकक्ष में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी श्री आदित्य कुमार को विदाई दी है। इस मौके मुख्य पार्षद रानी देवी सहित सभी वार्ड के मेंबर्स और उनके प्रतिनिधिगण नम आंखों से उन्हें शॉल और माला देकर विदाई किया। इस अवसर पर प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने भावुकता भरी बातों को रखते हुए कहा कि इस वर्ष के मार्च माह में ही मुझे धमदाहा नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार मिला था। पदभार ग्रहण के उपरांत आचार संहिता ही लागू हो गई, जिस कारण से नगर के विकास को तेजी से नहीं बढ़ा पाया। अब नगर को अपना पूर्णतया कार्यपालक पदाधिकारी मिल गया है। अब यहां से विकास को आगे बढ़ाने की जिम्मा इनके ऊपर है।
अपने तीन माह के कार्यकाल में सभी का सहयोग मिला। इसके लिए हम सभी का शुक्रिया अदा करते हैं। आशा और विश्वास है कि जिस तरह से आपलोगों ने मुझे अपना सहयोग किया, ठीक उसी प्रकार नवनियुक पदाधिकारी को भी मिलेगा। सभी के सहयोग से नगर पंचायत का विकास हो।
मौके पर मुख्य पार्षद रानी देवी ने कहा कि अपने तीन-चार माह के कार्यकाल में प्रभारी पदाधिकारी श्री कुमार ने जिस तरह से काम को किया, वह अत्यंत सराहनीय है। आगे उन्होंने कहा कि धमदाहा में इनके समय में पहली बार बस, ऑटो और टोटो स्टैंड का डाक हुआ। इसके लिए मैं इन्हें धन्यवाद देती हूं।
नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री दिव्या मिश्रा ने कहा कि श्री आदित्य कुमार के अधूरे कार्य को जल्द पूरा किया जाएगा। जिस तरह से विकास की नई लकीर खींची गई थी, उनपे आगे काम किया जाएगा। बहुत जल्द धमदाहा में चहुंमुखी विकास दिखाई देगी। विकास की एक रूप रेखा तैयार करके उसपे काम किया जायेगा। बस आपलोगों की सहयोग बनी रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से पार्षद विनय सिंह, नंदन कुमार, कुमोद रजक, विजय साह, पार्षद प्रतिनिधि मनीष सिंह, मनीष महतो सहित कार्यालय के सभी कर्मीगण मौजूद थे।