नीतीश सरकार में महिला पहले से सुरक्षित: शीला मंडल

 


पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट के लिए 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव को देखते हुए प्रचार अभियान में एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को प्रचार अभियान की इस कड़ी में बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल पूर्णिया पहुंची। शहर के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए लोगों से एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल के लिए वोटिंग की अपील की। वहीं इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। 



प्रेस को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री शीला मंडल ने बताया कि 

रुपौली में होने वाले उपचुनाव को देखते हुए वे जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी की तरफ से एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल के प्रचार -प्रसार के लिए पूर्णिया पहुंची हैं। कलाकार मंडल एक स्वच्छ छवि के प्रत्याशी हैं। जनता के बीच उन्होंने काफी काम किया है। वे दशकों से मंडल समाज की लड़ाई लड़ते रहे। उनके इसी संघर्ष को देखते हुए पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में वे जनता से ये आग्रह करने पहुंची हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास को देखते हुए वोटिंग करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आज भी लोगों में काफी उत्साह और प्यार देखने को मिलता है। जिस तरीके से बिहार ने विकास के नए आयाम तय किए, पूरा देश बिहार को अचंभित होकर देख रहा है। 




सभी जानते हैं कि 2005 से पहले बिहार में किस तरह की स्थिति थी। 

अपराध का बोल वाला था। लड़कियां तो दूर लोगों का सूरज ढलने पर पुरुषों का घरों से निकलना मुश्किल था। वे सभी से अपील करेंगी कि इसी को ध्यान में रखते हुए रुपौली की जनता वोटिंग करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post