पूर्णियाँ/सीटीहलचल न्यूज़
बिहार संविदा NHM कर्मी संघ और बिहार संविदा ANM संघर्ष मोर्चा की राज्य स्तरीय समिति के आह्वान पर बिहार के सभी जिलों में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट के नेतृत्व में असैनिक शल्य चिकित्सक और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के समक्ष 7-सूत्री मांगों, यथा- face attendance आदेश की वापसी करने, समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी का कैडर निर्माण करने, सेवा का नियमितिकरण करने, सभी स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, हड़ताली कर्मियों पर हो रहे कार्रवाई पर रोक लगाने, लंबित बकाया वेतन भुगतान करने आदि की पूर्ति के लिए धरना कर असैनिक शल्य चिकित्सक और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा माननीय मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उक्त के आलोक में आज बिहार संविदा NHM कर्मी संघ, जिला इकाई-पुर्णियां के बैनर तले अपने 7-सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए दिन के 12:00 बजे से धरना दिया गया और 4:30 बजे 7-सूत्री मांगों का ज्ञापन असैनिक शल्य चिकित्सक और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पुर्णिया के द्वारा माननीय मंत्री एवं अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना को ज्ञापन सौंपा गया।
धरना की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पिंटू बाजिया और संचालन जिला सचिव शुभम वर्मा ने की। इस धरना में जिला अध्यक्ष और जिला सचिव के अलावा महासंघ (गोपगुट) के सम्मानित अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकारी स्थानों में NGO/ कम्पनी के माध्यम से कर्मचारियों का संविदा पर बहाली कर सरकार कम वेतन में अधिक से अधिक काम करवा कर श्रम का शोषण कर रही है, जबकि सरकार को इन कर्मियों की सीधे बहाली करनी चाहिए। संघ के अध्यक्ष पिंटू बाजिया ने कहा कि जबतक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तबतक ये हड़ताल जारी रहेगा। इस धरना कार्यक्रम में इनके अलावा व्यूटी कुमारी, महेंद्र कुमार, सत्य नारायण धाकड़, कुन्दन कुमार, सुमन साक्षी, अर्चना कुमारी, अंजली कुमारी, खूशबू भारती आदि सैकड़ों NHM संविदा कर्मी शामिल हुए।