सिटी हलचल न्यूज़ कुरसेला (कटिहार):
बिहार राज्य के कटिहार जिला अन्तर्गत कुरसेला प्रखंड के दो युवक का पश्चिम बंगाल के तारापीठ से पूजा कर के कुरसेला लौटने के दौरान रामपुर हाट मे अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दोनो बाइक सवार युवक की हुई मौत। परिजन को मौत की सूचना मिलते ही पसरा मातमी सन्नाटा।
मिली जानकारी के अनुसार कुरसेला से पांच दोस्तों की टोली बनाकर तीन बाइक से कुरसेला से बोल बम जाने के लिए घर से निकले थे। देवघर मे जलाभिषेक कर तारापीठ के लिए रवाना हो गए। तारापीठ से घर लौटने के क्रम मे बाइक सवार विशाल मालाकार 26 वर्ष , पिता राम कृपाल मालाकार अयोध्यागंज बाजार निवासी। नीतीश कुमार मंडल 24 वर्ष , पिता विलास मंडल , घर कोशकीपुर दोनों नगर पंचायत कुरसेला निवासी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना होते ही पीछे से आ रहे बाइक सवार साथी ने परिजनों को सूचना दिया कि दोनों साथी की मृत्यु मौके पर हो गई है। जिसके बाद परिवार में मातम छा गया। वही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।