रुपौली के टिकापट्टी क्षेत्र की घटना
पूर्णियाँ/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया के टीकापट्टी थाना क्षेत्र में तीन माह के गर्भवती महिला की उसके ससुराल में संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृत महिला की पहचान छोटू कुमार (30) की पत्नी पूनम कुमारी
(24) के रूप में हुई है। 5 साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी, जिससे डेढ़ साल का एक बच्चा भी है। परिजनों ने पति पर डेढ़ लाख कैश की डिमांड पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पति ने पहले पूनम के साथ मारपीट की और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए उसके शव को फंदे से लटका दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
घटना के संबंध में मृतका के भाई दिलखुश कुमार ने बताया कि 5 साल पहले टीकापट्टी थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में रहने वाले छोटू कुमार से बड़े ही धूमधाम से पूनम कुमारी से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद मालूम हुआ हुआ कि लड़के ने पहले ही शादी कर रखी थी, रोज रोज के झगड़े से तंग आकर पत्नी उसे छोड़ गई। जिसके बाद धोखे से उसने दूसरी शादी कर ली। बीते कुछ दिनों से वो डेढ़ लाख रुपए का डिमांड कर रहा था, जिसे देने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया था। इसी के बाद जीजा ने उसकी दीदी को पहले बड़े ही बेरहमी से पीटा। शव को देखने पर मारपीट के निशान मिले। वहीं मारपीट के बाद गला दबाकर उनकी बहन की हत्या कर दी और फिर हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए शव को फंदे से लटका दिया।
परिजनों ने हत्या में शामिल सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। इधर, सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची, टीकापट्टी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में ले किया है और पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया है। परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।